The performance of the Indian batsmen in the ongoing first test match between India vs England could not be as expected. India's Test trio i.e. Kohli, Rahane and Pujara got out cheaply in this match as well. Throughout the match, Rahul and Jadeja were the only Indian batsmen who helped India put up a respectable score. Rahul and Jadeja have created new records while handling the Indian batting in this match due to their batting.Now it has to be seen that the Indian bowlers who bowled well in the first innings, what they do in the second innings.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन जितना उम्मीद किया था वैसा नहीं कर पाए। भारत की टेस्ट तिगड़ी यानी की कोहली, रहाणे और पुजारा इस मैच में भी सस्ते में आउट हो कर चले गए। पूरे मैच में राहुल और जडेजा ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने भारत को सम्मान जनक स्कोर खड़ा करने में मदद की। राहुल और जडेजा ने अपनी बल्लेबाज़ी की बदौलत इस मैच भारतीय बल्लेबाज़ी को संभालते हुए नए रिकार्ड्स बनाये है। अब देखना ये होगा की भारतीय गेंदबाज़ जिन्होंने पहली पारी में अच्छी गेंदबाज़ी की थी वो दूसरी पारी में क्या कमाल कर के दिखाते है।
#IndvsEng2021 #KLRahul #RaviJadeja